बारां. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 43 वें जन्मदिन पर बारांमें भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, रक्तदान के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. बारां के महावीर गार्डन में सुबह 11 बजे से बजे शुरू हुआ रक्तदान जोर शोर से चल रहा है.
सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन पर बारां के महावीर गार्डन में राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव नरेश मीणा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और युवा रक्तदान करने पहुंच रहे हैं. रक्तदान शिविर में लोगों की भीड़ लगी हुई है. शिविर में बड़ी मात्रा में आदिवासी समाज की महिलाएं भी रक्तदान कर रही है. साथ ही युवाओं में भी रक्तदान का जबरदस्त जोश देखा जा रहा है.