राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: पायलट के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़े लोग, 2 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य - Blood Donation Camp Sachin Pilot Birthday

राजस्थान में सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं इस अवसर पर बारां में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में जनमानस ने हिस्सा लिया.

Blood Donation Camp Sachin Pilot Birthday
रक्तदान शिविर में उमड़े लोग

By

Published : Sep 7, 2020, 3:50 PM IST

बारां. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 43 वें जन्मदिन पर बारांमें भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, रक्तदान के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. बारां के महावीर गार्डन में सुबह 11 बजे से बजे शुरू हुआ रक्तदान जोर शोर से चल रहा है.

रक्तदान शिविर में उमड़े लोग

सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन पर बारां के महावीर गार्डन में राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव नरेश मीणा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और युवा रक्तदान करने पहुंच रहे हैं. रक्तदान शिविर में लोगों की भीड़ लगी हुई है. शिविर में बड़ी मात्रा में आदिवासी समाज की महिलाएं भी रक्तदान कर रही है. साथ ही युवाओं में भी रक्तदान का जबरदस्त जोश देखा जा रहा है.

पढ़ें-राजनीति की अनिश्चितताओं का उदाहरण बने सचिन पायलट, पहली बार बिना किसी पद के मनेगा उनका जन्मदिन

पूर्व छात्र संघ महासचिव नरेश मीणा का कहना है कि प्रदेश का युवा आदिवासी समाज पूर्ण रूप से पायलट के साथ है. पायलट भले किसी पद पर न हो, लेकिन राजस्थान का एक बड़ा समूह उन्हें अपने नेता के रूप में देखता है और उनका समर्थन करता हैं. वहीं महिलाएं भी इस रक्तदान शिविर में पारंपरिक वेशभूषा में दिखी. इस शिविर में 2 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है. इस रक्तदान शिविर में कांग्रेस की गुटबाजी भी नजर आई, इस शिविर में कांग्रेस का कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details