शाहबाद (बारां).कोरोना वायरस के कारण सरकार लॉकडाउन कर लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में लॉकडाउन के चलते लाइसेंसधारी सरकारी शराब दुकानों को बंद कर दिया गया है, लेकिन आदिवासी अंचल क्षेत्र के जंगल क्षेत्र में जुड़े गांवों में महुआ की कच्ची शराब बनाकर बेचने का धंधा शुरू हो गया है. ऐसे में अब पुलिस के लिए दोहरी समस्या हो गई है.
राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन की पालना कराने के लिए सभी जगहों में आबकारी विभाग के माध्यम से संचालित शराब दुकानों को बंद कर दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि दुकानें बंद होने से शराब मिलनी बंद नहीं हुई है. वहीं अचानक महुआ शराब की मांग बढ़ने से शहर से लेकर गांव तक महुआ की शराब अवैध रूप से बिकने लगी है. इधर, सामान्य दिनों की अपेक्षा महुआ शराब की कीमत भी दोगुनी से तीगुनी हो गई है. ऐसे में सुबह से लेकर शाम और रात तक कोरोना से जंग लड़ने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों के लिए नई समस्या खड़ी हो गई है.
सूचना मिली कि जंगलों में अवैध हथकढ़ शराब का कारोबार चल रहा है. ऐसे में मौके पर ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने पहुंचकर देखा तो जंगलों के बीच में एक शराब की भट्टी कुछ लोग संचालित कर रहे थे. वहीं रिपोर्टर को देखते ही आरोपी वहां से भाग निकले.
पढ़ें:करौलीः लॉकडाउन में खुलेआम बेची जा रही है अवैध शराब, लोगों ने जताया विरोध