अंता (बारां).जिले के अंता में बस स्टैंड परिसर के कॉर्नर पर 2 दुकानों को बनाने के लिए किए गए अवैध निर्माण कार्य को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में जमकर प्रदर्शन किया. बाद में तहसीलदार के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया.
भाजपा नेताओं का कहना है कि बस स्टैंड परिसर के मुख्य दरवाजे पर नगर पालिका की ओर से बिना टेंडर प्रक्रिया और बिना बोर्ड की स्वीकृति के दो दुकानें और दुकानों के पीछे 2 कमरों का अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. जिसकी किसी जनप्रतिनिधि को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार पालिका ईओ मनीष कुमार गौर से जानकारी मांगी गई तो ये कह कर इतिश्री कर दी गई कि नगरपालिका के कर्मचारियों के रजिस्टर उपस्थिति के लिए ऑफिस तैयार किया जा रहा है.
भाजपा पदाधिकारियों ने सोमवार को नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल और बीजेपी पार्षदों के नेतृत्व में नगर पालिका पहुंच कर निर्माण कार्य की जानकारी के लिए फाइल मांगी तो पालिका ईओ बहाना बनाकर नगर पालिका परिसर से निकल गए और वापस नहीं आए. जिससे गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिका परिसर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पालिका प्रशासन, पालिका अध्यक्ष सहित कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.