राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के अंता में बस स्टैंड पर अवैध निर्माण को लेकर भाजपा का प्रदर्शन... - अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल

अंता में मंगलवार को बस स्टैंड पर अवैध निर्माण कार्य को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिसर पहुंच कर नारेबाजी की. जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की सूचना जिला कलेक्टर को दी गई.

rajasthan news, बारां न्यूज
अवैध निर्माण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 7, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 12:52 PM IST

अंता (बारां).जिले के अंता में बस स्टैंड परिसर के कॉर्नर पर 2 दुकानों को बनाने के लिए किए गए अवैध निर्माण कार्य को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में जमकर प्रदर्शन किया. बाद में तहसीलदार के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया.

अवैध निर्माण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

भाजपा नेताओं का कहना है कि बस स्टैंड परिसर के मुख्य दरवाजे पर नगर पालिका की ओर से बिना टेंडर प्रक्रिया और बिना बोर्ड की स्वीकृति के दो दुकानें और दुकानों के पीछे 2 कमरों का अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. जिसकी किसी जनप्रतिनिधि को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार पालिका ईओ मनीष कुमार गौर से जानकारी मांगी गई तो ये कह कर इतिश्री कर दी गई कि नगरपालिका के कर्मचारियों के रजिस्टर उपस्थिति के लिए ऑफिस तैयार किया जा रहा है.

भाजपा पदाधिकारियों ने सोमवार को नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल और बीजेपी पार्षदों के नेतृत्व में नगर पालिका पहुंच कर निर्माण कार्य की जानकारी के लिए फाइल मांगी तो पालिका ईओ बहाना बनाकर नगर पालिका परिसर से निकल गए और वापस नहीं आए. जिससे गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिका परिसर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पालिका प्रशासन, पालिका अध्यक्ष सहित कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बाद में भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल की ओर से मोबाइल पर जिला कलेक्टर को इसकी शिकायत दी गई. जिस पर तहसीलदार नवनन्द सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही समस्या को सुना और कहा कि लिखित में शिकायत दें इस पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-छबड़ा में आबकारी विभाग ने पकड़ी 40 हजार रुपए की अवैध शराब

मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पालिका अध्यक्ष की ओर से सरकारी जगह पर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की नीयत से बस स्टैंड पर अवैध रूप से दो दुकानों सहित दो कमरों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में कोई स्वीकृति नहीं ली गई है और ना ही बोर्ड में इस पर कोई बात हुई है, जो शक के दायरे में आता है. इसकी जानकारी पिछले दो महीनों से मांगी जा रही है, लेकिन ईओ मनीष कुमार गौर की ओर से गुमराह किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details