अंता (बारां).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत बीजेप कार्यकर्ता गुरुवार दोपहर को अस्पताल पहुंचे. यहां भर्ती मरीज सहित उनके परिजनों को सेवफल सहित केले वितरित किए.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकताओं द्वारा कोरोना महामारी से बचाव को लेकर पीएम के जन्मदिन को लेकर आमजन को मास्क वितरित किए गए.
यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस के रूप में
इस मौके पर बीजेपी के नगर अध्यक्ष रामेश्वर खण्डेलवाल ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़े हषोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है, जिसके तहत पूरे सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों में असहाय की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है.
इस दौरान बीजेपी नेता गिरीश गुप्ता,महेश शर्मा, ओम चौरसिया, धनराज चौरसिया, रिंकू गुर्जर, रोहित नन्दवाना, महावीर नागर, सुरेश सोनी, मोहित कालरा, महावीर गामा और शिवस्वरूप शर्मा सहित कई बीजेपी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.