राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छबड़ा में BJP का गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, CM के नाम सौंपा ज्ञापन - राजस्थान न्यूज

बारां के छबड़ा में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के दो साल पूरा होने पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही 21 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

BJP demonstration, Rajasthan news
छबड़ा में बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Dec 22, 2020, 7:30 PM IST

छबड़ा (बारां). गहलोत सरकार एक तरफ दो साल कार्यकाल पूरे होने पर जश्न मना रही है. दूसरी ओर राज्य सरकार के कार्यकाल के विरोध में विरोध कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल को लेकर छबड़ा SDM कार्यालय के बाहर क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंधवी के नेतृव में बीजेपी ने प्रदर्शन किया.

छबड़ा SDM कार्यालय के बाहर क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंधवी के नेतृव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा.

धरने में मौजूद विधायक प्रताप सिंह सिंधवी ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य में काबिज कांग्रेस सरकार जहां हर मोर्चे पर विफल रही है तो वहीं पूर्व भाजपा सरकार की ओर से जारी और निर्माणाधीन बड़ी योजनाओं के कार्यों को रोक दिया गया है. भाजपा सरकार की योजनाओं का नाम बदल ईर्ष्या की भावना से कांग्रेस के नेताओ के नाम योजनाओं का नाम रखने में लगी है.

यह भी पढ़ें.जयपुर: ऑपरेशन क्लीन स्वीप से पुलिस ने कसा शिकंजा, मादक पदार्थ बेचने वाले 574 तस्कर व पेडलर गिरफ्तार

वहीं सिंधवी ने बताया कि विभिन 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यंमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही सिंधवी ने चेतावनी दी कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details