राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा में भाजपा का कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम, सौंपा ज्ञापन - भाजपा हल्ला बोल कार्यक्रम

बारां में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम छबड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा ने कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया.

छबड़ा बारां न्यूज़, हल्ला बोल कार्यक्रम, BJP protest in Baran
बारां के छबड़ा में भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम

By

Published : Mar 17, 2021, 9:23 PM IST

छबड़ा (बारां).कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम छबड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. दोपहर 2 बजे भाजपा कार्यालय से देहात मंडल अध्यक्ष अशोक गोड़ व नगर अध्यक्ष सीपी गेरा के नेतृव में भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य जन प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा.

बारां के छबड़ा में भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम

पढ़ें:समझौते के बाद विवि ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज करवाई प्राथमिकी, विरोध में प्रदर्शन, महासत्याग्रह का एलान

इस दौरान भाजपा ने कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेताओं व नगर अध्यक्ष सीपी गेरा ने बताया कि राज्य के किसानों और नैजवानों को झूठे वादों के दम पर बरगला कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने मात्र 2 वर्ष में ही जनता का विश्वास खो दिया है. सरकार के मुखिया सिर्फ अपनी कुर्सी ही बचाने की जुगत में लगे रहते हैं, जबकि प्रदेश में चारो ओर बेखोफ अपराध व आमजन में भय है. सरकार हर मोर्चे पर विफल व वादा खिलाफी कर रही है. प्रदेश में खनन माफियाओं का बोलबाला है. किसान की स्थिति बदहाल है. बुनियादी जरूरतों से आम आदमी दूर है.

पढ़ें:प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर राज्य मानवाधिकार सख्त, प्रमुख सचिव गृह विभाग को जारी किया नोटिस

भाजपा कार्यकर्ताओं ने छबड़ा नगर पालिका की ओर से कस्बे में बंदर पकड़ने के टेंडर जारी किए जाने का भी विरोध जताया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर टेंडर निरस्त करने की मांग की. साथ ही भारतीय किसान संघ ने भी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पर पहुच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details