अंता (बारां).अंता में वोटिंग लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जाने के मामले को लेकर भाजपा ने एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि फर्जी नामों को नही हटाया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
बारां कस्बे के वार्डों के सीमांकन के बाद जारी वोटिंग लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जाने के मामले को लेकर भाजपा के नेताओं ने एसडीओ कार्यालय पंहुचकर विरोध दर्ज कराते हुए जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद नेताओं ने फर्जी नामों को हटाने को लेकर एसडीओ को ज्ञापन दिया गया. भाजपा नेताओं का कहना है कि सत्ता पक्ष के दबाव में आकर प्रशासन द्वारा कस्बे के 2 वार्डों में बड़ी संख्या में फर्जी नाम जोड़े गए हैं. जब कि फर्जी नाम जोड़े जाने को लेकर पूर्व में प्रशासन को अवगत कराया जा चुका था. इसके बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में फर्जी नामों को नहीं हटाया गया तो भाजपा द्वारा धरना दिया जाएगा.