राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वोटिंग लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जाने को लेकर BJP ने SDO कार्यालय पर किया प्रदर्शन - Rajasthan news

अंता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने SDO कार्यालय पर प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि सत्ता पक्ष के दबाव में आकर प्रशासन द्वारा कस्बे के 2 वार्डों में बड़ी संख्या में फर्जी नाम जोड़े गए हैं.

BJP leader protested at Anta, Baran news
अंता में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Nov 23, 2020, 2:06 PM IST

अंता (बारां).अंता में वोटिंग लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जाने के मामले को लेकर भाजपा ने एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि फर्जी नामों को नही हटाया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

अंता में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बारां कस्बे के वार्डों के सीमांकन के बाद जारी वोटिंग लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जाने के मामले को लेकर भाजपा के नेताओं ने एसडीओ कार्यालय पंहुचकर विरोध दर्ज कराते हुए जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद नेताओं ने फर्जी नामों को हटाने को लेकर एसडीओ को ज्ञापन दिया गया. भाजपा नेताओं का कहना है कि सत्ता पक्ष के दबाव में आकर प्रशासन द्वारा कस्बे के 2 वार्डों में बड़ी संख्या में फर्जी नाम जोड़े गए हैं. जब कि फर्जी नाम जोड़े जाने को लेकर पूर्व में प्रशासन को अवगत कराया जा चुका था. इसके बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में फर्जी नामों को नहीं हटाया गया तो भाजपा द्वारा धरना दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें.कोरोना के कारण जाट आरक्षण आंदोलन की महापंचायतें नुक्कड़ सभाओं में तब्दील, दिया सरकार को 5 दिन का और समय

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर खंडेलवाल सहित, राधेश्याम सिंगोदिया, गिरीश गुप्ता, महेश शर्मा, बंशीलाल लाल सोनी, शिवराज सिंह, भारत गालव, सतीश नागर, ओम बालाजी, मोहित कालरा सहित कई नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details