बारां. नगर परिषद में साफ-सफाई, पट्टा आदि जनहित कार्य न होने से नाराज भाजपा के नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल, पार्षद योगेश गौतम समेत कई लोग शिवाजी कोलोनी स्थित पानी की टंकी (BJP councilors protest on water tank) पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता पर काम के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया.
उन्होंने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आमजन के मकान के पट्टे की रजिस्ट्री नहीं बनाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर परिषद भाजपा के पार्षद सहित पीड़ित आठ स्थानीय लोग शहर की शिवाजी कॉलोनी स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्षद और स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वार्ड पार्षद नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त मंत्री की ओर से बताए गए कार्य ही कर रहीं हैं जबकि अन्य लोगों के काम नहीं किए जा रहे हैं.