बारां.भाजपा की ओर से बारां अटरू विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सारिका सिंह चौहान ने शीर्ष नेतृत्व को आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिले में पहली बार महिला को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में उन्हें निश्चित रूप से महिला होने का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनके चुनावी मैदान में उतरने से क्षेत्र में महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ेगा और सभी विकास व भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए भाजपा को वोट करेंगे. आगे उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाओं के साथ हो हुआ है, उसे कोई भी महिला भूली नहीं है. यही वजह है कि इस बार महिलाएं आत्म सम्मान और भयमुक्त राजस्थान के लिए मतदान करेंगी.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और जहां तक बात मौजूदा गहलोत सरकार की है तो इस सरकार के राज में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ है. इस सरकार ने किसानों को धोखा दिया है, युवाओं को ठगा है. आगे महिलाओं की समस्याओं को उठाते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि बीते पांच सालों में राज्य में महिलाओं पर जिस तरह से अत्याचार हुए हैं, उसे कोई भी महिला भूली नहीं है. आज प्रदेश की जनता सतर्क और सजग है. उन्हें पता है कि कौन विकास करेगा और कौन झूठे वादे कर रहा है.