अंता (बारां).जिले के कोटा बारां रोड स्थित एक क्लिनिक के समाने से बाइक चोरी की घटना हुई. क्लिनिक में कार्य करने वाले हेमंत की बाइक अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बाइक चोर पढ़ेंःबारां: अंता में कृषि विज्ञान केंद्र पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी बाइक क्लिनिक के सामने खड़ी की थी, लेकिन जब वह शाम को घर जाने के लिए निकला तो बाइक गायब थी. पीड़ित ने जब क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पता चला की बाइक को आज्ञात चोर लेकर फरार हो गए.
आपको बता दें कि कस्बे में आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन एक भी चोरी का खुलासा नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है.