राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: केलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख की देशी शराब जब्त...एक गिरफ्तार

बारां के शाहबाद में पुलिस ने शुक्रवार देर रात 229 पेटी देशी शराब सहित एक पिकअप गाड़ी जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Illicit liquor confiscated in Baran,  Baran police action
केलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 16, 2021, 8:59 PM IST

शाहबाद (बारां). जिले के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के पैनावदा गांव के पास नेशनल हाईवे-27 बाईपास पर शनिवार को अवैध शराब ले जाते हुए एक पिकअप को जब्त किया है. मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बारां की ओर से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार देर रात केलवाड़ा थानाधिकारी ने गस्त के दौरान अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की. मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी लक्ष्मीचन्द बैरवा ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस चेकिंग और गश्त के दौरान लोकेश राठौर पुत्र नंदकिशोर राठौर निवासी रेलावन को अवैध देशी शराब की 229 पेटी के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही बोलेरो पिकअप को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस ने अनुसार जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

बारां: छबड़ा में आबकारी विभाग की कार्रवाई

बारांजिला आबकारी और स्थानीय पुलिस ने छबड़ा में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध हथकड़ शराब के विरुद्ध छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 17 हजार लीटर अवैध वाश को नष्ट कर 2 दर्जन शराब की भट्ठियों को जमींदोज किया. साथ ही मौके से 55 लीटर हथकड़ निर्मित शराब को जब्त कर कई लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details