बारां.शहर में चारमूर्ति चौराहे के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा से सोमवार को एक व्यापारी का करीब 32 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया. बारां डीएसपी ने बैंक शाखा में पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज व घटना का ब्योरा लिया है. वहीं, पुलिस ने नाकाबंदी कराने के साथ वारदात को अंजाम देने वाले की तलाश शुरू कर दी है.
व्यापारी हेमंत गोयल ने बताया कि उनका किराने का थोक का व्यवसाय है. क्षेत्र के केलवाड़ा, समरानियां, नाहरगढ़, भंवरगढ़ आदि स्थानों पर सप्लाई होती है. मुनीम रुपये लेकर आया था, जिसको लेकर पिता महावीर गोयल आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में जमा कराने पहुंचे थे. रुपयों से भरे बैग को काउंटर पर रखकर कैशियर से बोला की पास के काउंटर पर चेक देकर आ रहा हूं. कुछ सेकेंड में वापस लौटे, तो बैग गायब मिला.