छबड़ा (बारां).जिले में इस संकट की घड़ी में आमजन की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों, चिकित्सकों और नर्सिंग कार्मिकों सहित बोर्डर और नाकों पर नियुक्त जवानों का बुधवार को छबड़ा पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद जैन के नेतृव में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारियों और पार्षदों ने फूल मालाओं पहनाकर उनका सम्मान किया.
बारांः कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान - Rajasthan news
बारां के छबड़ा में कोरोना से जारी जंग में अपनी भूमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स का बुधवार को पालिका अध्यक्ष के नेतृव में भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने सम्मान किया.
कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान
पढ़ेंः बारां: जिले की सीमा पर पुलिसकर्मी निभा रहे मानवता का धर्म, मजदूरों को करा रहे नाश्ता
वहीं पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि इस समय पुलिस, डॉक्टर, नर्सिंग और मीडिया कार्मिक सभी लोग कर्म भूमि योद्धाओं की तरह अपना फर्ज निभा रहे है. सभी लोग अपने परिवार को छोड़ मानवीय सेवा में लगे हुए हैं. ऐसे में इनका हौसला बढ़ाना चाहिए.
Last Updated : May 24, 2020, 6:49 PM IST