बारां. शहर के नगर पालिका कॉलोनी में शनिवार देर रात कुछ लोगों के ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. चाकूबाजी में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर शहर में हड़कंप मच गया.
जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कोतवाली थाना एएसआई सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कोटा रोड कृष्णा नगर निवासी कार्तिक पंकज (19) पुत्र रामू पंकज शनिवार शाम को नगर पालिका कॉलोनी में एक दुकान के पास खड़ा था. जिस पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.