राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां जिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की जीप पर हुआ हमला...चुनाव के बाद लौट रहे थे घर

बारां जिले के राजकीय महाविद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने के बाद, घर वापस जा रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं की जीप पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. जिसेक बाद गुस्साए कार्यक्रताओं ने पुलिस चौकी के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

छात्र संघ चुनाव 2019, Baran news

By

Published : Aug 28, 2019, 3:19 AM IST

बारां. जिले के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के केलवाड़ा राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव संपन्न होने के बाद, एबीवीपी के छात्र नेता और छात्र मतदाता अपने घर का रुख कर रहे थे. सभी लोग बोलेरो जीप पर सवार होकर कस्बानोनेरा गांव की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक रास्ते में अज्ञात लोगों ने छात्रों पर हमला कर दिया.

एबीवीपी छात्र नेताओं की जीप पर हुआ हमला

पढ़े: सीएम गहलोत के दखल के बाद पंजाब सरकार ने खोले हरिके बैराज बांध के गेट

घटना के तुरंत बाद एबीवीपी कार्यकर्ता कस्बाथाना पुलिस थाना पहुँचे. थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए रोष जाहिर किया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद मामले को शांत करवाया गया.

इसी कड़ी में भाजपा नेता हरि ओम सोनी ने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद, जब कार्यक्रताओं को घर की ओर छोड़ने जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें बदमाशो ने तीन कार्यक्रताओं के साथ उन लोगों से मारपीट की और बोलेरो जीप का कांच को भी फोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details