राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 27 पर ट्रक पलटा, चालक और खलासी घायल - शाहबाद की खबर

शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 27 घाटी क्षेत्र में बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटी मार गया. जिसमें दो युवक घायल हो गए घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.

Truck accident news baran, ट्रक हादसा न्यूज बारां

By

Published : Sep 11, 2019, 11:12 AM IST

शाहबाद (बारां).शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे- 27 घाटी क्षेत्र में पिंडासिल मोड पर बुधवार सुबह बाइक बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया. जिसमें सवार ड्राइवर और खलासी को चोटें आई हैं. ग्रामीणों के अनुसार पाजनटोरी निवासी रविंद्र मेहता के पेट में 3 दिन से दर्द हो रहा है उसको बाइक पर बिठाकर मनीष मेहता केलवाड़ा अस्पताल ले जा रहा था.

शाहबाद में नेशनल हाइवे 27 पर पलटा ट्रक

घाटी क्षेत्र में मोड पर उल्टी आने से दोनों बाइक सवार रूककर एक तरफ खड़े हो गए और रविंद्र सड़क से एक तरफ उल्टियां कर रहा था. अचानक ट्रक उनकी तरफ आते देखा तो भाग कर जान बचाई ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया, जिसमें मोडक निवासी ड्राइवर अजहर अंसारी ओर खलासी घायल हो गए जिसकी सूचना रविंद्र नेशाहबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने हेड कॉस्टेबल ओमप्रकाश को जाब्ते के साथ मौके पर भेजा और चारों को बैठाकर अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें- जोधपुर में 'कांगो फीवर' से 2 की मौत, डॉक्टर और नर्सिंग भी चपेट में

ड्राइवर ने बताया कि झांसी से कपड़े भरकर रख सूरत जा रहा था. चालक ने घाटी में पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है रविंद्र ने पूर्व प्रधान हरिओम गुप्ता को घटना की सूचना दी तो वे अस्पताल पहुंचे. थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रक कि जैसे ही सूचना मिली जाब्ता मौके पर भेज दिया मौके पर मिले चारों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ट्रक पर पत्थर फेंकने का आरोप गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details