बारां.जिले में कोरोना महामारी को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि सबरवाल द्वारा ई-जनसुनवाई एवं समाधान की शुरुआत की गई है. इसके तहत कोई भी अपने प्रकरण या परिवाद के बारे में अपनी बात जिले के उच्चाधिकारियों को कर सकते हैं. इसके लिए अब काम छोड़ कर घर से बारां कार्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
साथ ही अब अपनी समस्या वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बारां को अपने घर से ही बता कर समाधान प्राप्त किया जा सकेगा. सप्ताह में एक बार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही जनसुनवाई की जाएगी. इस व्यवस्था का लाभ लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को इस कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर 95304- 44340 पर अपने नाम पता एवं उम्र तथा अपनी लिखित में समस्या सहित रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके पश्चात उन्हें ई-सुनवाई से जुड़ने की तिथि और समय इत्यादि से संबंधित जानकारी उनके व्हाट्सएप नंबर पर साझा की जाएगी.
पढ़ें-अंता में कोरोना के 15 नए मामले, आमजन को पिलाया जा रहा निःशुल्क काढ़ा