राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां SP ने शुरू की परिवादियों की ई-जनसुनवाई - परिवादियों की ई-जनसुनवाई

बारां पुलिस अधीक्षक रवि सबरवाल ने कोरोना महामारी को देखते हुए ई-जनसुनवाई एवं समाधान की शुरुआत की है. इसके लिए अब काम छोड़ कर घर से बारां कार्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

बारां समाचार, baran news
बारां SP ने शुरू की परिवादियों की ई-जनसुनवाई

By

Published : Sep 15, 2020, 10:56 PM IST

बारां.जिले में कोरोना महामारी को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि सबरवाल द्वारा ई-जनसुनवाई एवं समाधान की शुरुआत की गई है. इसके तहत कोई भी अपने प्रकरण या परिवाद के बारे में अपनी बात जिले के उच्चाधिकारियों को कर सकते हैं. इसके लिए अब काम छोड़ कर घर से बारां कार्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

बारां SP ने शुरू की परिवादियों की ई-जनसुनवाई

साथ ही अब अपनी समस्या वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बारां को अपने घर से ही बता कर समाधान प्राप्त किया जा सकेगा. सप्ताह में एक बार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही जनसुनवाई की जाएगी. इस व्यवस्था का लाभ लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को इस कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर 95304- 44340 पर अपने नाम पता एवं उम्र तथा अपनी लिखित में समस्या सहित रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके पश्चात उन्हें ई-सुनवाई से जुड़ने की तिथि और समय इत्यादि से संबंधित जानकारी उनके व्हाट्सएप नंबर पर साझा की जाएगी.

पढ़ें-अंता में कोरोना के 15 नए मामले, आमजन को पिलाया जा रहा निःशुल्क काढ़ा

साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व्यवस्था

प्रारंभिक रूप में ई-सुनवाई एवं समाधान से साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई की व्यवस्था की गई है, जिसमें व्हाट्सएप नंबर पर रजिस्टर्ड होने वाले परिवादियों की प्रत्येक सप्ताह में एक बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समस्याओं की सुनवाई की जाकर विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित कर समस्याओं का निवारण किया जाएगा.

साथ ही दूरदराज से परिवादी को बारां कार्यालय में पहुंचने मे समस्याएं आती है और संक्रमण का खतरा भी रहता है. इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक बारां द्वारा ई-जनसुनवाई की शुरुआत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details