बारां.जिले में नेशनल हाईवे 27 पर सड़क दुर्घटना में एक ट्रेलर चालक बुरी तरह से झुलस गया. घटना के दौरान खेत मालिक ने बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. इतना ही नहीं, ट्रेलर में लगी आग को भी दो दमकल ने खासी मशक्कत कर बुझाया. बताया जा रहा है कि चालक 80 से 90 फीसदी तक झुलस गया है.
प्रत्यक्षदर्शी प्रेमचंद के अनुसार ट्रेलर नेशनल हाईवे 27 पर फतेहपुर टोल प्लाजा के नजदीक कोटा की तरफ से शाहबाद की तरफ जा रहा था. सीमेंट के कट्टे इसमें भरे हुए थे. अचानक अनियंत्रित होकर ट्रलर ड्रेन की छोटी पुलिया से नीचे गिर गया. जिसके बाद इसमें देखते ही देखते आग लग गई और इसके चपेट में चालक आ गया. चालक पूरी तरह से ट्रक के नहीं फंस गया था. इसके साथ ही ट्रक में लगी आग के चलते वह जलने भी लग गया.