बारां. एसपी राजकुमार चौधरी के निर्देश पर कोतवाली सीआई राजेश खटाना के नेतृत्व में बुधवार सुबह पुलिस की 7 टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
कोतवाली सीआई राजेश खटाना ने बताया कि एसपी साहब के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को अल सुबह पुलिस की 7 टीम बनाकर कर अपराधी प्रवृति के लोगों को चिन्हित किया गया है. जिनमें 27 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है तथा 2 पुराने वारंटियों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे ही टीमों को अलग-अलग जगह रवाना किया गया था, जिनमें कुछ जवान वर्दी में थे तो कुछ बिना वर्दी में गए. अपराधी प्रवृति से जुड़े, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी व स्टैंडिंग वारंटी समेत विभिन्न अपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके अपराधों की पहचान की जा रही है कि यह कौन-कौन से अपराध से जुड़े हुए हैं.