राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामान बरामदगी के प्रयास में जुटी पुलिस

बारां के अंता में पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने एक बाइक सवार को टक्कर मारकर उसे झाड़ियों में ले जाकर उससे लूटपाट की थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का मोबाइल नंबर ट्रेस कर गिरफ्तार किया.

baran news, police arrested, बारां समाचार, लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2019, 12:22 PM IST

अंता (बारां). कवाई थाना इलाके के कुंडी टोल प्लाजा के नजदीक सड़क पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन पर आरोप है कि इन तीनों युवक ने एक बाइक सवार के बाइक में टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया और उसे झाड़ियों में ले जाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही लुटेरों ने मोबाइल, नगदी और बाइक छीन कर फरार हो गए थे. तब से पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी.

बारां पुलिस ने लुट के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस घटना के बारे में थानाधिकारी रामहेतार्थ पार्थ ने बताया कि 16 जुलाई की रात को देवेंद्र निवासी खानपुर छीपाबड़ौद अपनी बहन के पास जा रहा था. उसी दौरान रास्ते मे तीन युवकों ने बाइक में टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा दिया और झाड़ियों में ले जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही लुटेरों ने मोबाइल, नगदी और बाइक छीन कर फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के सहयोग से तकनीकी तरीके से जांच की तो आरोपियों के नंबर ट्रेस हुए.

यह भी पढ़ें- खुद पर लगे आरोपों पर सुमन शर्मा का पलटवार...अपने बचाव में तोड़ी मर्यादाएं

इसके बाद पुलिस को आरोपियों को पता लगने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं थानाधिकारी रामहेतार्थ पार्थ ने बताया कि इस लूट के मामले में आरोपी नितिन सिंह, गोलू भट्ट, जितेंद्र भट्ट से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इस कार्रवाई में विजय स्वर्णकार की टीम में दिलीप कुमार, कौशल किशोर, सुरेश, विक्रम, शिव प्रकाश की विशेष भूमिका रही. साथ ही साइबर सेल प्रभारी जगदीश शर्मा का विशेष सहयोग रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details