अंता (बारां).जिले के मांगरोल में पिछले दिनों हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करने में सफलता पायी है. जिसके तहत पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद करने में भी सफलता हासिल की है. वहीं बाकी बचे चोर के साथियों को पुलिस तलाश कर रही है.
बता दें कि अंता विधानसभा क्षेत्र के मांगरोल में 4 सितंबर को लाखों रुपए की चोरी हो गई थी. जिसकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. इसी मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामदगी की कार्रवाई की. इनके साथ एक नाबालिक बालक भी पकड़ा गया है. जिसको निरुद्ध किया गया है. वहीं कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि 3 सितंबर की रात को कस्बा मांगरोल में वकार भाई बीड़ी वाले के घर से 6 लाख रुपए की नगदी चोरी हो गई. साथ ही चोरों ने 400 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर लिया. इस मामले में जांच कर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही थी.