राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी में डांस को लेकर चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार

गत 4 फरवरी को शहर के नीयाना सर्किल पर शादी में डांस करने को लेकर आपसी कहासुनी में हुई चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल (Youth stabbed in dance event in Baran) हुए आदर्श माली की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Baran Police arrested accused of murder
हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2022, 9:08 PM IST

बारां. 4 फरवरी को शहर के नीयाना सर्किल पर शादी में डांस करने को लेकर कहासुनी में हुई चाकूबाजी में तेल फैक्टरी निवासी आदर्श माली घायल हो गया था. प्राथमिक उपचार के बाद आदर्श को कोटा रेफर किया गया था. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Baran Police arrested accused of murder) किया है.

पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना ने बताया कि आदर्श ने अस्पताल में इलाज के दौरान दिए बयान में घटना और आरोपियों की जानकारी दी थी. 4 फरवरी को आदर्श अपने दोस्त हेमंत कण्डरा की शादी में गया था. उसके साथ जितेंद्र गौतम, दीपक सैन, चेतन प्रजापति थे. शादी में डांस करने के दौरान जितेंद्र को दीपक का हाथ लग गया. इससे दोनों में झगड़ा हो गया. बीचबचाव करने आए आदर्श को दीपक ने चाकू मार दिया. आदर्श की हत्या के मामले में दीपक, गोलू और लीलाधर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:Knife Pelting in Jhalawar: छुट्टी देने से किया मना तो मालिक पर कर दिया चाकू से हमला

गौरतलब है कि आदर्श माली की मौत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने सोमवार को सड़क पर शव रखकर तेल फैक्टरी होऊसिंग बोर्ड पर जाम लगा दिया था. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझाईश कर जाम हटाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details