राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में मां बाड़ी केंद्र पर लापरवाही, कर्मचारी मिले नदारद - Carelessness at maan badi centre

आदिवासी समुदाय के लिए के लिए बारां के शाहबाद में संचालित मां बाड़ी केंद्र पर लापरवाही सामने आई है. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक के दौरान बारां में संचालित इस केंद्र पर तैनात दोनों शिक्षा सहयोगी नदारद मिले हैं.

man badi center bara, मां बाड़ी केन्द्र बारां

By

Published : Aug 3, 2019, 8:03 PM IST

शाहबाद (बारां). शाहबाद थाना क्षेत्र में संचालित मां बाड़ी केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में बाड़ी केंद्र की जो तस्वीर दिखी चिंताजनक है. मौके पर शिक्षा सहयोगी नदारद मिले.

दरअसल, बारां जिले के आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मां बाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. इलाके में राजपुर आनंदपुरा कॉलोनी में भी एक मां बाड़ी केंद्र संचालित है. ईटीवी भारत के रियलटी चेक में यहां बड़ी लापरवाही सामने आई है. जब ईटीवी भारत के रिपोर्टर केंद्र में पहुंचे तो केंद्र में कार्यरत शिक्षा सहयोगी बलराम सहरिया और गिर्राज सहरिया मौके पर मौजूद नहीं थी लेकिन पड़ताल में सामने आया कि दोनों के ड्यूटी रजिस्टर में हस्ताक्षर मौजूद हैं. मां बाड़ी केंद्र में एक बालिका मिली.

बारां में मां बाड़ी केंद्र पर लापरवाही

वहीं केंद्र में बच्चे खेल कूद कर रहे थे. जब बच्चों से पोषाहार के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब हैरत में डालने वाला था. उन्होंने ईटीवी भारत के रिपोर्टर को बताया कि उन्हें अब तक खाने के लिए कुछ नहीं मिला है. वहीं केंद्र में मौजूद बालिका का कहना था कि पोषाहार की सामग्री समाप्त हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 33 जिलों में बनाए जाएंगे 40 RACE सेंटर

बता दें कि राजस्थान में आदिवासी क्षेत्रों में सरकार ने आदिवासी समुदाय के बच्चों को कुपोषण से बचाने और उन्हें प्री प्राइमरी शिक्षा देने के लिए संचालित कर रखा है. बारां जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र स्थित राजपुर आनंदपुरा कॉलोनी की तस्वीर योजना के क्रियांवयन की हकीकत बताने लिए काफी है. एक और तो सरकार सहरिया समुदाय को शिक्षित बनाने के लिए और सहरिया समुदाय के लोगों का आर्थिक स्तर सुधारने के लिए सहरिया परियोजना विभाग द्वारा लाखों करोड़ों रुपए सहरिया विकास बजट के नाम पर पानी की तरह बहाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details