राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस की इंसानियत से बची बंदर की जान - पुलिस कॉन्स्टेबल

आम तौर पर पुलिस इंसानों की तो सुरक्षा करती ही है. परन्तु आज पुलिस कर्मियों को जानवरों के साथ हमदर्दी दिखाते हुए भी देखा गया.

पुलिस ने बचाया बंदर की जान

By

Published : Aug 4, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 3:21 PM IST

बारां. जिले के अंता में पुलिस ने कुत्तों से बंदर की जान बचाकर एक मिसाल कायम की है. कहा जाता है कि आम तौर पर पुलिस के जवान इंसानों की सुरक्षा करते हैं. लेकिन यहां पुलिस के जवानों को जानवर के साथ भी हमदर्दी जताते हुए देखा गया है. पुलिस के जवानों ने बंदर को श्वानों के कब्जे से छुड़ाकर जान बचाया. जिसके बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं.

पुलिस ने बचाया बंदर की जान

ये भी पढ़ें- राजस्थान के 16 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट
बताया जा रहा है कि सीएडी तीराहे के पास अचानक एक बंदर पर कुछ श्वानों ने हमला कर उसे पकड़ लिया. ऐसे में पास ही स्तिथ पुलिस कंट्रोल रूम पर ड्यूटी पर तैनात 3 पुलिस के जवानों ने तुरन्त दौड़कर बंदर को श्वानों के कब्जे से छुड़ाकर पशु चिकित्सालय ले गए. जहां बंदर का इलाज कराया गया. इस नेक कार्य को करने में पुलिस कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, रवि तथा मनीष का सहयोग रहा.

ये भी पढ़ें- जोधपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, दंपति की मौत...4 घायल
पुलिस के जवानों का कहना है कि थोड़ी भी देर हो जाती तो श्वान बंदर को मार भी सकते थे. इनलोगों का कहना है कि बंदर पालतू लग रहा है और भटक गए है. इसकी पता नहीं चल पाई है कि बंदर कहां से आ रहा था.

ये भी पढ़ें- नाबालिग बालिकाओं को देह व्यापार में धकेलने का मामला, डीजीपी ने एक हेड कॉन्स्टेबल को किया निलंबित
बता दें कि इसी तरह का साहसी काम पुलिस ने पहले भी की है. कुछ दिन पहले ही सब्जी मंडी के पास एक युवक को फांसी के फंदे पर झूलते समय पास से गुजर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल ने मकान का दरवाजा तोड़कर युवक की जान बचाई थी.

Last Updated : Aug 4, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details