बारां. जिले के अंता में पुलिस ने कुत्तों से बंदर की जान बचाकर एक मिसाल कायम की है. कहा जाता है कि आम तौर पर पुलिस के जवान इंसानों की सुरक्षा करते हैं. लेकिन यहां पुलिस के जवानों को जानवर के साथ भी हमदर्दी जताते हुए देखा गया है. पुलिस के जवानों ने बंदर को श्वानों के कब्जे से छुड़ाकर जान बचाया. जिसके बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 16 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट
बताया जा रहा है कि सीएडी तीराहे के पास अचानक एक बंदर पर कुछ श्वानों ने हमला कर उसे पकड़ लिया. ऐसे में पास ही स्तिथ पुलिस कंट्रोल रूम पर ड्यूटी पर तैनात 3 पुलिस के जवानों ने तुरन्त दौड़कर बंदर को श्वानों के कब्जे से छुड़ाकर पशु चिकित्सालय ले गए. जहां बंदर का इलाज कराया गया. इस नेक कार्य को करने में पुलिस कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, रवि तथा मनीष का सहयोग रहा.