अंता (बारां).बोहत में बाणगंगा नदी पर बने एनीकट में एक अधेड़ व्यक्ति की नहाते समय डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार बोहत निवासी 55 वर्षीय बाबूलाल बैरवा दोपहर को गांव के बाहर बाणगंगा नदी के एनीकट पर नहाने गया था.
ऐसे में नहाने के दौरान पानी का बहाव तेज होने से वो संभल नहीं पाया. तेज बहाव के चलते वह पानी में गिर और डूबने से उसकी मौत हो गई.