राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः अधर में लटकी चंदनहेड़ा गांव में इंदिरा आवास योजना - Indira Awas Yojana

बारां जिले के शाहबाद के चंदन हेड़ा गांव में इंदिरा आवास योजना के रुपयों का 5 साल बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है. जिसके कारण लाभार्थी के नए आशियाने के सपने कोसों दूर है. वहीं पीड़ित लाभार्थियों ने पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक अपनी समस्याओं के लेकर गए, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है.

News of Indira Awas Yojana, Indira Awas Yojana Baran, Indira Awas Yojana, Baran in Chandanhera Villageचंदनहेड़ा गांव में इंदिरा आवास योजना, इंदिरा आवास योजना बारां, इंदिरा आवास योजना, बारां की खबर

By

Published : Sep 3, 2019, 4:29 PM IST

शाहबाद (बारां). एक तरफ तो केंद्र और राज्य सरकार हर गरीब मजलूम वर्ग के पात्र लोगों को पक्के मकान देने के सपने दिखा रही है, तो वहीं दूसरी ओर दोनों ही सरकारों के दावों की पोल खुलती दिखाई दे रही है. हम बात कर रहे है शाहबाद पंचायत समिति क्षेत्र के बालदा ग्राम पंचायत के चंदनहेड़ा गांव में रहने वाली लसिया बाई का. जिनको इंदिरा आवास योजना के तहत एक मकान दिया गया था. लेकिन लसिया के नए आशियाने के सपने आज भी जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते कोसों दूर है.

इंदिरा आवास योजना के रूपयों का 5 साल बाद भी भुगतान नहीं

आपको बता दे कि चयनित परिवार की श्रेणी में यह परिवार शामिल है. परिवार को पात्र होने पर इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला था, लेकिन 35 हजार रुयए की एक किस्त मिली थी. उसके बाद लाभार्थी को कोई रुपयों की आज तक दुसरी किस्त नहीं मिली हैं. आज लाभार्थी का मकान आधा अधूरा शो पीस मात्र बनकर रह गया है.

यह भी पढ़ेंःबारां में हुई जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता, 22 टीमों ने लिया भाग

मकान की किस्त लेने के लिए लाभार्थी ग्राम पंचायत से लेकर पंचायत समिति तक के चक्कर लगाते लगाते दर्जनों चप्पल तोड़ चुका है, लेकिन आज भी पीड़ित लाभार्थी की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है. पीड़ित लाभार्थी थक हारकर अब मकान की दूसरी किस्त नहीं मिलने की आस तोड़कर घर बैठ गया है. अब परिवार बरसात,गर्मी,सर्दी के दिन टापरी में गुजर-बसर करने को मजबूर है.

पीड़ित लाभार्थी ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत में लगने वाले समस्या समाधान शिविरों में तहसील मुख्यालय से लेकर जिलेभर से आने वाले अधिकारियों को अपनी पीड़ा से रूबरु करा चुका हूं, लेकिन झूठे आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details