राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : सहरिया आश्रम छात्रावास में राशन खत्म, विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा भरपेट खाना - छात्रावास की खबर

बारां में सहरिया परियोजना विभाग ने शाहबाद किशनगंज में सहरिया आश्रम छात्रावास खोले हैं. लेकिन इन छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को खाने-पीने की व्यवस्था ठीक से नहीं हो रही है. छात्र चावल खाकर अपनी भूख मिटा रहे हैं. इन्हें रोटियां तक नहीं मिल रही है.

no food kelwara hostel students problems increased, बारां न्यूज, परिसर में सफाई पर ध्यान नहीं

By

Published : Sep 2, 2019, 2:37 AM IST

बारां.जिले में सहरिया परियोजना विभाग ने शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित केलवाड़ा में सहरिया आश्रम छात्रावास संचालित किए हुए हैं. लेकिन इन छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को खाने-पीने की राशन सामग्री सहरिया परियोजना विभाग की ओर से समय पर नहीं पहुंचाई जा रही है. जिसके कारण हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को रोटियां नहीं मिल रही हैं. जिससे छात्र चावल खाकर अपनी भूख मिटाने को मजबूर हैं.

केलवाड़ा छात्रावास में राशन खत्म

बता दें कि राजकीय सहरिया आश्रम छात्रावास केलवाड़ा में राशन सामग्री खत्म हो चुकी है. जिससे छात्रावास के छात्रों को रोटियां नहीं मिली हैं. छात्रों को चावल खाकर रात बितानी पड़ रही है. इस बारे में वार्डन और रसोईया ने बताया कि छात्रावास प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है. लेकिन अभी तक सामान की सप्लाई नहीं हुई है. जिससे सहरिया परियोजना विभाग की ओर से संचालित छात्रावासों के हाल बदहाल बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- बूंदीः गेण्डोली थानाधिकारी सहित 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर...

इसके बारे में बताया जा रहा है कि छात्रावास के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बेडशीट भी फटी हुई है. साथ ही छात्रावास में और भी अवस्थाएं है. लेकिन सहरिया परियोजना विभाग की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे छात्रावास के छात्र ऐसा जीवन जीने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details