बारां.जिले में रबी फसल में गेंहू की बुवाई के लिए किसानों को पिछले तीन दिनों से लंबी कतारों में लगने के बाद भी किसानों को गेहूं का अनुदानित बीज नहीं मिल रहा है. अटरू रोड क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर मात्र एक काउंटर होने से दिनभर कतार लगी रहती है, जिससे किसानों में भारी रोष है.
बता दें कि अभी रबी फसल बुवाई का सीजन चल रहा है. किसान खाद और बीज का इंतजाम करने में जुटे हुए हैं. जिले में करीब साढ़े तीन लाख हैक्टेयर में रबी फसल की बुवाई का लक्ष्य है. इसमें से करीब 1 लाख 75 हजार हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई होनी है. जिसको लेकर सरकार की ओर से लघु सीमांत किसानों को अनुदानित बीज उपलब्ध कराया जाता है.
बताया जा रहा है कि यह अनुदानित बीज क्रय-विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सहकारी समिति से ही दिया जाता है. इसको लेकर शहर में अटरू रोड स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति के काउंटर पर किसान सुबह से ही बीज लेने के लिए कतारों में लग जाते हैं.
यह भी पढ़ें- कोटा के सांगोद में सहकारी समिति में गेंहू के बीज का हुआ वितरण, किसानों को घंटों तक कतार में बहाना पड़ा पसीना