राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में ईदगाह से हटाया गया अतिक्रमण, पुलिस का भारी जाब्ता रहा तैनात - ईदगाह से हटा अतिक्रमण

बारां के अंता में वक्फ बोर्ड के निर्णय पालना में नगर पालिका की ओर से ईदगाह से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान भारी भरकम पुलिस जाब्ता तैनात रहा. वहीं अतिक्रमण पर कार्रवाई के समय रोड के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

baran news, encroachment removed, बारां न्यूज, पुलिस बल

By

Published : Sep 22, 2019, 12:48 PM IST

अंता (बारां). ईदगाह परिसर में लम्बे समय से कुछ लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था. जिसे वक्फ बोर्ड के निर्णय के आधार पर भारी भरकम पुलिस लवाजमे के साथ नगर पालिका प्रशासन की ओर से हटाया गया. इस विषय पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नवनन्द सिंह ने बताया कि ईदगाह पर हो रहे अतिक्रमण को कलेक्टर के आदेशानुसार वक्फ बोर्ड के निर्णय की पालना में नगर पालिका की ओर से हटाया गया है.

अंता में पुलिस बल के साथ ईदगाह से हटाया गया अतिक्रमण

बता दें कि ईदगाह पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई सुबह सवा 8 बजे भारी भरकम पुलिस जाब्ते के साथ शुरू की गई. बताया जा रहा है कि 2 घण्टे में अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से साफ कर दिया गया. साथ ही अतिक्रमण हटाने के दौरान रोड के दोनों ओर भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें-64वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताः 32 टीमों की 295 छात्राएं दिखाएंगी अपनी खेल प्रतिभा

इस दौरान एसडीओ जनक सिंह, डीएसपी जिनेन्द्र जैन, और तहसीलदार नवनन्द सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. जिसके बाद अतिक्रमण हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details