अंता (बारां). ईदगाह परिसर में लम्बे समय से कुछ लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था. जिसे वक्फ बोर्ड के निर्णय के आधार पर भारी भरकम पुलिस लवाजमे के साथ नगर पालिका प्रशासन की ओर से हटाया गया. इस विषय पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नवनन्द सिंह ने बताया कि ईदगाह पर हो रहे अतिक्रमण को कलेक्टर के आदेशानुसार वक्फ बोर्ड के निर्णय की पालना में नगर पालिका की ओर से हटाया गया है.
बता दें कि ईदगाह पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई सुबह सवा 8 बजे भारी भरकम पुलिस जाब्ते के साथ शुरू की गई. बताया जा रहा है कि 2 घण्टे में अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से साफ कर दिया गया. साथ ही अतिक्रमण हटाने के दौरान रोड के दोनों ओर भीड़ जमा हो गई.