राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः डंपर की टक्कर से टूटा बिजली पोल, बड़ा हादसा टला - बड़ा हादसा टला

बारां जिले के अंता में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. कोटा-बारां मेन रोड पर एक डंपर ने बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी, जिससे बिजली के तार और पोल टूट कर सड़क पर आ गिरे. वाहन चालक सहित राहगीर बाल-बाल बचे.

Dumper broke electric pole,baran news, बारां न्यूज
डंपर ने तोड़ा बिजली का पोल

By

Published : Dec 14, 2019, 7:31 PM IST

अंता (बारां).जिले के अंता में शनिवार को बम्बोरी मोहल्ले के पास मेन रोड पर जा रहा एक डंपर पीछे से ऊपर हो गया और बिजली के तारों से जा टकराया. जिससे खिंचाव से बिजली का पोल टूटकर सड़क पर गिर गया. इसके बाद दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

डंपर ने तोड़ा बिजली का पोल

पढ़ेंःनागौर में मुस्लिम समाज का CAB के खिलाफ विरोध प्रदर्शऩ, NH-458 पर लगाया जाम

बता दें, कि तार के आपस में टकराने से बिजली बंद हो गई, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. डंपर की टक्कर से बिजली का एक ट्रांसफार्मर भी खंभों सहित मेन रोड पर टूटकर जा गिरा, जिसकी चपेट में आने से वाहन चालक सहित राहगीर बाल-बाल बच गए. वहीं घटना के बाद डंपर चालक डंपर लेकर फरार हो गया. बता दें, कि घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details