बारां.शहर के लोगों के लिए खरीदारी का प्रमुख केंद्र माने जाने वाले इस मेले में हर साल करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ करता है. लेकिन इस साल इस मेले के बाजारों में सन्नाटा पसरा है. दुकानदारों ने वजह मंदी को ठहराया है तो वहीं बारिश के कारण भी व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
व्यापारी ग्राहकों के लिए तरस रहे हैं, तो ग्राहक पैसों के लिए तरस रहे हैं. इस मेले से जुड़े पुराने व्यापारी बताते हैं कि पिछले 40 सालों में ऐसी मंदी कभी देखने को नहीं मिली. हालांकि मेला अभी कुछ दिन और चलेगा लेकिन स्थिति को भांपते हुए व्यापारी नुकसान के आंकलन में जुट गए है.