राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: जिला कलेक्टर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी के जरिए ली बैठक, गाइडलाइन पालना करवाने के निर्देश - शाहबाद बारां जिले की खबरें

देशभर में कोरोना के बढ़ते मरीज प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं. ऐसे में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए बारां जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान गांवों में विशेष ध्यान देने की बात कही गई.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बारां समाचार, baran news
जिला कलेक्टर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी के जरिए ली बैठक

By

Published : Apr 27, 2021, 2:27 PM IST

शाहबाद (बारां). जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी के जरिए बैठक लेते हुए कोरोना महामारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना एकजुट होकर सजगता एवं स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ करना होगा.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन के अनुसार 'नो मास्क-नो मूवमेन्ट' की सख्ती से पालना कराई जानी चाहिए. साथ ही नियमों की अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति देते हुए 45 वर्ष से अधिक की आयु के समस्त लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके. इसी क्रम में यदि किसी को सर्दी, बुखार व खांसी की समस्या है तो घर पर ही आईसोलेशन में रहकर दवा लेनी चाहिए. यदि दवा लेने के उपरांत भी समस्या बनी रहती है तो कोरोना टेस्ट करवाते हुए चिकित्सक के निर्देश पर उपचार प्रदान किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में ऑक्सीजन की खपत 31,425 सिलेंडर प्रतिदिन बढ़ी, टैंकर्स में लगाए गए GPS

बैठक में अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थापित चेक पोस्टों पर निगरानी को चाक-चौबन्द रखते हुए कोविड गाईडलाईन के अनुसार पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए. ब्लॉक स्तर पर शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण आमजन को मास्क लगाने और वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें. सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में अनावश्यक घूमने पर रोक, सोशल डिस्टेंस की पालना, शादी कार्यक्रमों में निर्धारित सीमा से अधिक लोगों पर रोक, वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित करना, जिनके परिवार में कोविड पॉजिटिव है या बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण है तो उनका परिवार में आईसोलेशन व बाहर घूमने पर रोक सुनिश्चित की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें:सांस पर सियासत : गहलोत सरकार के दिल्ली जाने पर सतीश पूनिया ने किया ये कटाक्ष...

सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु समस्त आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. कई लोग बहुत जल्दी पैनिक की स्थिति में आ जाते हैं अतः सहज रहते हुए सर्दी, जुकाम व बुखार होने पर घर पर आईसोलेट रहकर दवा लेनी चाहिए. स्वास्थ्य में सुधार ना होने पर अग्रिम चिकित्सा परामर्श लेना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में दवाओं की पूर्ण उपलब्धता है ऑक्सीजन की व्यवस्था भी आवष्यकता के अनुरूप की जा रही है. इस अवसर पर समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, बीसीएमओ, सीडीपीओ, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, पीएमओ बिहारीलाल मीणा, डीडी आईसीडीएस हरिशंकर नुवाद, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सीताराम मीणा आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details