बारां.जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र के बमोरी कंला गांव में सोमवार को एक हादसा हो गया. अवैध खनन करने वाले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा एक बच्चे को कुचल दिया गया. जिसमें बच्चे की टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया और बाजार को भी बंद करवा दिया. सभी ग्रामीणों ने रोड पर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही मांगरोल पुलिस मौके पर पहुंची.