राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः भ्रष्ट जेलर के खिलाफ ACB ने किया चालान पेश, 10 हजार रुपए की घूस लेते हुआ था गिरफ्तार - रिश्वत लेते जेलर करण सिंह गिरफ्तार

झालावाड़ के जेलर करण सिंह को एसीबी ने 27 जुलाई को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में बुधवार को एसीबी ने चालान पेश किया है.

बारां एसीबी, baran ACB
भ्रष्ट जेलर के खिलाफ ACB ने किया चालान पेश

By

Published : Sep 22, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 8:55 PM IST

बारां.झालावाड़ जेलर करण सिंह के खिलाफ एसीबी ने बुधवार को एसीबी न्यायालय कोटा में चालान पेश किया है. जेलर करण सिंह ने जेल में बंद महिला कैदी को परेशान नहीं करने और अन्य सुविधाएं देने के एवज में 20 हजार रुपए मांग की थी. जिस पर 10 हजार रुपए लेने पर सहमति बनी थी. जिसे 27 जुलाई को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.

पढ़ेंःजयपुर शहर में करोड़ों रुपए चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय बांग्लादेशी नकबजन गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देकर भाग जाता था बांग्लादेश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि दिनांक 26.07.2021 को परिवादी भवानीशंकर मीणा निवासी रारोती थाना सदर जिला बारां ने एसीबी चौकी कोटा ग्रामीण पर एक लिखित शिकायत पेश की थी.

जिसमें उसने बताया था कि झालावाड़ जेल में बंद उसकी मां संतोष बाई को परेशान नहीं करने, खाना ठीक से देने और अन्य सुविधाएं देने के एवज में आरोपी करण सिंह कारापाल, जिला कारागार झालावाड़ ने 20 हजार रुपयों की मांग की है. आरोपी करण सिंह 10 हजार रुपए पर सहमत हुआ.

पढ़ेंःहिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड: वर्चस्व की लड़ाई और जयपुर का डॉन बनने के लिए की गई अजय की हत्या

एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई के दौरान आरोपी के बैग से रिश्वत की राशि बरामद की. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अनुसंधान से आरोपी करण सिंह कारापाल के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ बुधवार को माननीय विशिष्ट न्यायाधीश, सेशन न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोटा में चालान पेश किया गया है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details