अंता (बारां).जिले के कवासपुरा में स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में शीतकालीन अवकाश के दौरान अज्ञात चोरों ने सरकारी स्कूल में रखें 4 कम्प्यूटर चुराकर ले गए. वहीं कम्प्यूटर के बैटरियों को स्कूल की छत पर छोड़ गए. स्कूल के प्रधानाध्यापक रईस मोहम्मद ने बताया कि स्कूल से शीतकालीन अवकाश के दौरान अज्ञात चोरों ने 4 सीपीओ, 2 मॉनिटर, 1 इन्वेंटर, और केबल डाटा चुरा कर ले गए.
वहीं कम्प्यूटर की बैटरियों को कमरे से निकाल कर छत पर ले गए परन्तु बाद में बैटरियों को छत पर छोड़ गए. इस घटना की जानकारी स्कूल खुलने के बाद लगी, जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने इस मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया.