राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः NTPC की ओर से 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, 22 स्कूलों के 714 खिलाड़ियों ने लिया भाग - बारां में खेलकूद प्रतियोगिता

बारां के अंता जिले में 2 दिन से चल रहे खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ. खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी के अपर महा प्रबंधक एसके राम मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों के 714 खिलाड़ियो ने भाग लिया.

खेलकूद प्रतियोगिता, Sports Competition, बारां में खेलकूद प्रतियोगिता, Sports competition in Baran
2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

By

Published : Feb 16, 2020, 9:34 AM IST

अंता (बारां).जिले के अंता में एनटीपीसी में आयोजित 2 दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हुआ. समापन कार्यक्रम अपर महाप्रबंधक एसके राम के मुख्य आतिथ्य में हुआ. इस प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों के 714 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रतियोगिता समापन के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी के अपर महा प्रबंधक एसके राम ने जीवन में खेलकूद के महत्व को बताते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर होती रहनी चाहिए. जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं उभर कर सामने आ सके. मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशी मीणा ने इस आयोजन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में खेलों का महत्व जरूरी है. मनुष्य खेलों से जोड़कर अपने जीवन को सुंदर, स्वस्थ और संपूर्ण बनाये, क्योंकि यही उन्हें उन्नति की तरफ ले जायेगा और उसके जीवन को आनंद से भर देगा. इस अवसर पर खो-खो और कबड्डी की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किये गये.

पढ़ेंःSpecial: मिसाल... लालची पिता ने 2 लाख लेकर बेटी को झोंका नरक में, अब अग्रवाल समाज बना मसीहा, कराई शादी

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी के जूनियर बालिका वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालदड़ा विजेता और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खजूरना कलां उपविजेता रही. इसके साथ ही, कबड्डी के जूनियर छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरना कलां विजेता और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काचरी उपविजेता रही. कबड्डी के सीनियर छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसावा विजेता और केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी अंता उपविजेता रही. कबड्डी के सीनियर बालिका वर्ग में राजकीय बालिका विद्यालय अंता विजेता और राजकीय माध्यमिक विद्यालय बालाखेड़ा उपविजेता रही.

पढ़ेंःछात्र कौशल अभिवृद्धि और सामाजिक जागृति के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

इसी के साथ खो-खो के जूनियर बालिका वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमूलिया कलां विजेता और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खजूरना कलां उपविजेता रही. इसके साथ ही खो-खो के जूनियर छात्र वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय धतूरिया विजेता और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालदड़ा उपविजेता रही. खो-खो के सीनियर छात्र वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय एनटीपसी अंता विजेता और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसावा उपविजेता रही. खो-खो के सीनियर बालिका वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमूलिया कलां विजेता और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसावा उपविजेता रही.

पढ़ेंःछबड़ाः आंगनबाड़ी केंद्र पर मकान मालिक ने जड़ा ताला, 2 साल से नहीं मिला था किराया

कार्यक्रम के दौरान इस प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष और खेल परिषद के अध्यक्ष डा. संदीप गुप्ता की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम के अंत में अपर महा प्रबंधक राजीव जैन की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details