छबड़ा (बारां).जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने अपने दो दिवसीय छबड़ा दौरे के दौरान शुक्रवार रात कडेयावन पहुंचकर रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जन सुनवाई की. इस दौरान वो ग्रामीणों से रूबरू हुए. जन सुनवाई के दौरान बिजली, पानी, सड़क, राजस्व तथा नरेगा से संबंधित कई मामलों को लेकर मुद्दे छाए रहे. ग्रामीणों ने कलेक्टर को गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल संकट उभरने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा नरेगा योजना के काम बढ़ाने के साथ ही बिजली संकट की शिकायत भी की. साथ ही प्रभावशाली लोगों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप भी लगाया. ग्रामीणों ने मुख्य रूप से इस साल बारिश कम होने के चलते जल स्रोतों में पानी सूखने के कारण पेयजल संकट उभरने की शिकायत कर पेयजल संकट से मुक्त कराने की मांग की.
जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने सीमाज्ञान, श्रमिक कार्ड और सरकार की कई योजनाओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को जल संकट हल करने के लिए नया प्रोपजल तैयार कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं, विकास अधिकारी सविता राठौड़ को पेयजल स्रोतों की योजना बनाने के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर ग्रामीणों ने पंचायत भूमि चरागाह एवं वन भूमि पर प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण करने के चलते जानवरों के सामने चारा चरने के संकट उभरने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने पटवारी को तुरंत प्रभाव से सीमा ज्ञान कराकर पंचायत को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. मौके पर ग्रामीणों ने पेंशन, श्रमिक कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की. इस पर जिला कलेक्टर ने पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए.