छबड़ा (बारां).राज्य विधिक जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां के निर्देशों की पालना में छबड़ा एडीजे प्रीति नायक और राजेश कुमार मीणा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के नेतृव में कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता रैली नकाली. जिसके तहत लोगों को जागरूक किया गया.
रैली में लोगों से अपील की गई कि कोविड-19 की दूसरी लहर पूरे देश मे अपने पैर पसार चुकी है. इसलिए इससे बचाव करने के लिए मास्क, सरकार की गाइडलाइन, सोशल डिस्टेंस की पालना अपील की गई. बता दें कि पिछले दिनों छबड़ा में कई कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
पढ़ें:बारां : जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, बनाए गए 6 कंटेनमेंट जोन
बता दें कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां की ओर से कोविड-19 से संबंधित किसी समस्या या परेशानी के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसका हेल्पलाइन नम्बर 8306002105 जारी किया गया है. वहीं, इस रैली के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कोविड-19 से संबंधित किसी भी समस्या या परेशानी के लिए इस नंबर पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
उक्त कमेटी और हेल्पलाइन के संबंध में प्रीति नायक एडीजे छबड़ा की ओर से बीडीओ, एसडीओ, बीसीएमएचओ, और अभिभाषक परिषद छबड़ा को पत्र लिखकर हेल्पलाइन नम्बर के बारे में सबको जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.