अंता (बारां). जिले के अंता में कलेक्टर इंद्र सिंह राव की अगुवाई में कोरोना जागरूकता पद यात्रा निकाली गई. जिसमें कोरोना से बचाव को लेकर आमजन को संदेश देते हुए मास्क वितरित किए गए. जागरूकता पद यात्रा सीएडी सर्किल से शुरू हुई जो कोटा बारां रोड से मेन मार्केट होते हुए शिवा जी चौक पहुंची.
इस दौरान जगह-जगह पर अधिकारियों की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर आमजन सहित दुकानदारों को मास्क वितरित किए गए. जिसके बाद पदयात्रा शिवाजी चौक पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने कहा कि अभी तक कोरोना की वैक्सीन नही आई है ऐसे में मास्क ही इसका बचाव है.
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर अभी तक डेढ़ से 2 लाख मास्क आमजन को बांटे जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि घर से जरुरी कार्य होने पर ही मास्क पहनकर बाहर निकले और परिवार के लोगों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें.
पढ़ें:सीपी जोशी ने कहा- प्रदेश में बढ़ रहे है रेप के मामले, क्या राजस्थान के मामले में राहुल गांधी की नींद खुलेगी?
कोरोना जागरूकता यात्रा के दौरान कलेक्टर ने मुंह पर गमछा लगाकर घूमने वाले लोगों को मास्क लगाने की सलाह देते हुए मास्क भेट किए. जागरुक पद यात्रा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रजमोहन बैरवा, डीएसपी जिनेन्द्र जैन,तहसीलदार नवनन्द सिंह ब्लाक सीएमएचओ डॉ. एसपी गर्ग सहित कई विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.