राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः छबड़ा में जागरूकता अभियान की शुरुआत, लोगों से की गई मास्क पहनने की अपील - baran hindi news

बारां जिले के छबड़ा में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना के तहत उपखंड में पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकालकर जागरूकता अभियान की शुरुवात की गई. जिसमें बिना मास्क वाहन चालकों और दुकानदारों से समझाइश कर उन्हें निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया.

baran news, baran hindi news
छबड़ा में जागरूकता अभियान की शुरआत

By

Published : Oct 2, 2020, 1:43 PM IST

छबड़ा (बारां) राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को छबड़ा में पुलिस की ओर से जागरूकता फ्लैग मार्च कर लोगों से समझाइश की अपील की गई. सुबह साढ़े 10 बजे छबड़ा सीआई रामानन्द यादव के नेतृव में थाने के सम्पूर्ण स्टाफ के साथ थाना परिसर से अहिंसा सर्किल तक पुलिस का पैदल मार्च निकाला गया.

इस दौरान बाजारों में बिना मास्क मिले वाहन चालकों और दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश देते हुए मास्क वितरण किए गए. सीआई रामानन्द यादव ने बताया कि सरकार और विभागीय गाइड लाइन की पालना में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है. प्रत्येक दिन अलग अलग बाजारों में पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान को लेकर पैदल मार्च निकाला जाएगा और वाहन चालकों के साथ दुकानदारों से समझाइश की जाएगी.

आज से शुरू होगा कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान, सरकार हाथ जोड़कर मास्क लगाने के लिए करेगी जागरूक

गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को गहलोत सरकार कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान के शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी राजनीति पार्टियों, सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवी वर्ग से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. अभियान की शुरुआत शाम को 4:30 बजे होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details