छबड़ा (बारां). राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां के तत्वाधान में बाल विवाह निषेध अभियान "बाल विवाह को कहे ना" जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसके बाद गुरुवार को छबड़ा में भी एक दिवसीय बाल विवाह निषेध जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में प्रीति नायक (एडीजे छबड़ा) अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति छबड़ा के निर्देशन में पैनल अधिवक्ता हेमंत कुमार पारीक और सईद अहमद फारुकी एवं तालुका विधिक सचिव हनुमान सहाय मीणा ने बाल विवाह रोकथाम, बाल विवाह नहीं करने एवं ऐसे किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के संबंध में जागरूकता को लेकर छात्राओं को जानकारियां दी.
पढ़ें-कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री भारत ने जोधपुर और जैसलमेर में रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा किया
शिविर में सभी बालिकाओं ने बाल विवाह नहीं करने एवं ऐसे किसी भी आयोजन में शामिल नहीं होने के संबंध में शपथ लेकर अपने राज्य को बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने की प्रतिज्ञा की. पैनल अधिवक्ताओं ने बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही कहा कि आप के आस-पास अगर कोई बाल विवाह होता है तो उसकी जानकारी आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां के कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 8306002105 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर सूचना दे. ताकि बाल विवाह रोकथाम की आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
जागरूकता कार्यक्रम में बाल विवाह के दुष्परिणाम से संबंधित पंपलेट भी सभी बालिकाओं को वितरित किए गए. वहीं, रालसा के निर्देश पर छबड़ा में बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.