छबड़ा (बारां). क्षेत्र के बापचा थाना पुलिस पर मध्य प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र में हमला होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गत दिनों बापचा थाना क्षेत्रों में अपहरण की एक घटना हुई थी. इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की सीमा में अपहरण कर्ताओं के छुपे होने की खबर मिलने पर मौके पर बापचा पुलिस पहुंची. जहां पुलिस पर अपहरणकर्ताओं ने प्राणघाती हमला कर दिया, जिसमें एक हेड कांस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसे गम्भीर घायल अवस्था मे छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार अपहरण के आरोपियों की तलाश में म0 प्र0 के जंगलों में गई बापचा पुलिस टीम पर आरोपियों की ओर से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में गम्भीर घायल हुए रोडुमल नामक हेड कांस्टेबल को गम्भीर घायल अवस्था मे छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपियों की ओर से पुलिस पर किए गए जान लेवा हमले को लेकर म0 प्र0 के धरनावदा थाने में ममलादर्ज कराया गया है.