बारां.जिले की नवगठित केलवाड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष को लेकर हुए विवाद में शनिवार सुबह भाजपा और कांग्रेस नेताओं में झगड़ा हो गया. आरोप है कि कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा नेता श्याम राठौड़ और उनके पुत्र पर सरिए से वार कर दिया. घटना में दोनों घायल हो गए, जिन्हें केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों ने प्राथमिक उपचार के बाद केलवाड़ा थाने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता को भी घटनाक्रम की जानकारी दी.
जान से मारने की धमकी दी : केलवाड़ा थाने के एसआई छाजू सिंह ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया. जांच की जा रही है. केलवाड़ा सरपंच रुक्मणी राठौड़ के पति और भाजपा नेता श्याम बाबू राठौड़ ने बताया कि 8-10 लोगों के साथ आरोपी वहां आया और उनपर हमला कर दिया. आरोपी ने परिवादी और उसके बेटे के सिर में सरिए से वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है. आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि स्टे वापस कर दो.