रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में सांकड़ विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में लगे सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया को ग्रामीणों की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा ने APO कर जालोर डिस्कॉम कार्यालय में तुरंत प्रभाव से उपस्थित दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि लंबे वक्त से जालोर के सांकड़ में कार्यरत विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया की ग्रामीण शिकायत कर रहे थे. इस पर विभाग के उच्च अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा ने सांकड़ में लगे विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया को APO कर दिया है. सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया को जालोर डिस्कॉम कार्यालय में तुरंत प्रभाव से उपस्थित दर्ज करवाने के आदेश भी दिए हैं.