बारां.जिले के काचरी गांव के एक गुदड़ी के लाल अरविंद मीना का जस्ट कबड्डी लीग के लिए चयन किया गया है. मीना का चयन जयपुर में आयोजित खिलाड़ियों की ट्रायल में किया गया है. काचरी निवासी अरविंद मीणा का जस्ट कबड्डी लीग में चयन होने पर सेंट्रल एकेडमी सेकंडरी स्कूल में शाला परिवार की ओर से अरविंद मीना का अभिनन्दन किया गया.
इस अवसर पर अरविंद मीना ने कहा कि इस खेल में ऊंचाईयों तक पहुंचने के लिए वे हर सम्भव प्रयास करेंगे और भारत की टीम में खेलना ही उनका लक्ष्य है. मीणा 22 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच बैंगलोर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस लीग में हाड़ौती क्षेत्र से सिर्फ अरविंद मीणा का ही चयन हुआ है.