राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः प्रवासी मजदूरों से वसूला जा रहा मनमाना किराया, बस चालकों की मनमानी - Anta news

बारां जिले के अंता में लॉकडाउन के कारण जिले की सीमा पर आ रहे मजदूरों से बस चालक की ओर से मनमानी किराया वसूलने का मामला सामने आया है. रामदेवरा से बस आए 60 मजदूरों से 8-8 सौ रुपए किराया वसूल किए जा रहे हैं.

मजदूरों का पलायन, Baran News
बस चालकों की मनमानी

By

Published : Apr 26, 2020, 4:22 PM IST

अंता (बारां). लॉकडाउन के कारण मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है, जिसके कारण वे अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. रविवार को जिले की सीमा पर आ रहे मजदूरों से बस चालक की ओर से मनमानी किराया वसूलने का मामला सामने आया है.

बस चालकों की मनमानी

बता दें कि इस लॉकडाउन में मजदूरों को एक ओर जहां दर-दर ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ऐसे समय मे भी बस चालकों की ओर से मजदूरों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है. जिले की सीमा पर बड़ी संख्या में मजदूरों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को भी यहां जैसलमेर और जोधपुर से 400 से भी अधिक मजदूर पहुंचे हैं.

पढ़ें-अब घर बैठे डॉक्टर्स से ले सकते हैं परामर्श...जोधपुर IIT ने पूरे देश के लिए तैयार किया टेलीमेडिसिन पोर्टल

जानकारी के अनुसार इनमें से कई मजदूर तो 15 दिनों की लंबी पैदल यात्रा करते हुए यहां पहुंचे हैं. तो वहीं 60 मजदूर 800 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देकर रामदेवरा से बस से यहां पहुंचे हैं. मजदूरों ने बताया कि वे रामदेवरा मजदूरी करने गए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण मजदूरी नहीं मिलने से वापस घर लौट रहे हैं. उनका कहना है कि बस चालक की ओर से प्रति व्यक्ति 800 रुपए किराया लिया गया है.

थानाधिकारी लक्ष्मीनारायन मीना ने बताया कि जिले की सीमा पर रोजाना बड़ी संख्या में मजदूर पहुंच रहे हैं. रविवार को भी 400 मजदूरों में से 97 मजदूरों को सवेरे जल्दी बसों से भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि बांकी मजदूरों को भी खाना खिलाने के बाद बसों से गंतव्य स्थानों पर पंहुचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि रविवार को राम देवरा से मजदूरों को लेकर आई बस के चालक की ओर से मजदूरों से 8-8 सौ रुपए किराए के रूप में वसूल किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details