राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल - बारां की खबर

अंता के समीप खजुराना के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में घायल एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में घायल महिला के पति का इलाज जारी है. मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

सड़क दुर्घटना, road accident, अंता में सड़क दुर्घटना, Road accident in anta
सड़क दुर्घटना

By

Published : Feb 19, 2020, 1:21 PM IST

अंता (बारां). जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं उसकी पत्नी की दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा अंता के समीप खजुरना के पास हुआ. दोनों को घायल अवस्था मे प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया था जहां पत्नी ने दम तोड़ दिया.

सड़क दुर्घटना में पति घायल पत्नी की मौत

जानकारी के अनुसार केवड़ा निवासी कैलाश बैरवा और उसकी पत्नी ममता बैरवा खजुरना के पास बाइक फिसलने से गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अंता अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गम्भीर हालत को देखते हुए कोटा रेफर कर दिया गया था.

पढ़ेंःप्रयागराज के लिए रवाना हुई 28 फीट लंबी हनुमान जी की प्रतिमा पहुंची अंता

पुलिस एएसआई शिवराज सिंह ने बताया कि सोरसन मार्ग पर खजुरना के पास केवड़ा निवासी कैलाश बैरवा और उनकी पत्नी ममता बैरवा बाइक पर कहीं जा रहे थे. इस दौरान बाइक फिसल गई और इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को कोटा रेफर कर दिया गया. जहां मंगलवार रात को ममता बैरवा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details