अंता (बारां).लॉकडाउन 4 लागू होने के बाद जिले में पुलिस ने भी सख्त रुख अपना लिया है. यहां पुलिसपैदल मार्च कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के वाहनों को जब्त कर चालान काट रही है. पिछले दो दिन में पुलिस ने 70 बाइकों की जब्त कर उनके चालान काटे हैं.
बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान कस्बे में शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक वाहनों के चलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. इस दौरान केवल जरुरी कामों से जुड़े वाहनों को ही चलने की अनुमति दी गई है. लेकिन आम लोग इस निर्देश को दरकिनार कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और थानाधिकारी के नेतृत्व में ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी पुलिस ने वाहनों को जब्त किया था. जिनको जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया.