राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः अंता पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार, सट्टे की पर्चियां और 17 हजार रुपये बरामद

बारां में सटोरियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अंता पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग जगहों से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 17 हजार 350 रुपए भी बरामद किए हैं.

baran anta news, rajasthan news
अंता पुलिस के हत्थे चढ़े दो सटोरी

By

Published : Oct 5, 2020, 8:29 PM IST

अंता (बारां).जिले के पुलिस की तरफ से जुए और सट्टे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अंता पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 17 हजार 350 रुपये भी बरामद किए हैं.

अंता थाना अधिकारी उमेश मेनारिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि सबरवाल के निर्देशन और वृत्ताधिकारी जिनेंद्र जैन के सुपरविजन में सटोरियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस को सूचना मिली की सोरसन बस स्‍टेण्‍ड पर एक व्यक्ति सट्टे की पर्चियां काटकर सट्टा खिलावा रहा है. जिसपर पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और सट्टा खिलाते एक व्‍यक्ति रामेश्‍वर पिता नाथुलाल उम्र 34 साल निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से 8 हजार 450 रुपए और सट्टे की पर्चिया बरामद की हैं.

ये भी पढ़ेंःबारां प्रकरण को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में सोमवार को करेगी विरोध प्रदर्शन

इसी तरह पुलिस को दूसरे मामले की सूचना मिली कि शराब के ठेके के सामने सट्टा खेला जा रहा है. जिस पर पुलिस ने मौके से लोगों को सट्टा खिला रहे अक्षय पारेता निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पुलिस ने 8 हजार 900 रुपए और सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details