राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंता का बस स्टैंड चढ़ा अतिक्रमण की भेंट, यात्रियों को हो रही परेशानी

बारां जिले के अंता में यात्रियों को एक बस स्टैंड अब धीरे-धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ता जा रहा है. जिसके बाद नगर पालिका ने इसे शुरु करने बजाए इस स्थान पर रेन बसेरा बनाने जा रहा है.

बारां न्यूज, अतां उपखंड, बस स्टैंड, baran news, anta subdivision, bus stand
अंता का बस स्टैंड चढ़ा अतिक्रमण की भेंट

By

Published : Jan 16, 2020, 8:15 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में कहने को तो बस स्टैंड है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते वर्षो से बन्द पड़ा हुआ है. जिसे चालू कराने को लेकर कई बार आवाजे उठाई गई, लेकिन इसे चालू नहीं कराया जा सका. ऐसे में यह धीरे-धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ता चला गया और अब नगर पालिका द्वारा इसे चालू करने के बजाय इस स्थान पर रेन बसेरा बनाया जा रहा है.

अंता का बस स्टैंड चढ़ा अतिक्रमण की भेंट

बता दें, कि कस्बे में यहां के यात्रियों को एक बस स्टैंड नसीब नहीं होना कितनी बड़ी चिंता जनक बात है और उस स्थिति में जब अंता विधान सभा क्षेत्र से सरकार में हर बार मंत्री रहे हो. उसके बावजूद बस स्टैंड बन्द पड़ा रहने के कारण वर्षों से कोटा-बारां रोड पर घण्टों खड़े रहकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

पढ़ेंःअलवर : साथलपुर में पानी की किल्लत और अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

वहीं इस बस स्टैंड का तत्कालीन मुख्यमंत्री शिव चरण माथुर द्वारा 1984 में उद्घाटन किया गया था, ताकि कस्बे के लोगों को राहत मिल सके और अब तो लगता है कि रेन बसेरा बनने के बाद बस स्टैंड का नामो निशान ही खत्म होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details