अंता (बारां). जिले के अंता में कहने को तो बस स्टैंड है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते वर्षो से बन्द पड़ा हुआ है. जिसे चालू कराने को लेकर कई बार आवाजे उठाई गई, लेकिन इसे चालू नहीं कराया जा सका. ऐसे में यह धीरे-धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ता चला गया और अब नगर पालिका द्वारा इसे चालू करने के बजाय इस स्थान पर रेन बसेरा बनाया जा रहा है.
बता दें, कि कस्बे में यहां के यात्रियों को एक बस स्टैंड नसीब नहीं होना कितनी बड़ी चिंता जनक बात है और उस स्थिति में जब अंता विधान सभा क्षेत्र से सरकार में हर बार मंत्री रहे हो. उसके बावजूद बस स्टैंड बन्द पड़ा रहने के कारण वर्षों से कोटा-बारां रोड पर घण्टों खड़े रहकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.